Sunday, 28 July 2013

Allah Tero Naam / अल्ला तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम

Allah Tero Naam / अल्ला तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम

अल्ला तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम
सब को सन्मती दे भगवान

माँगों का सेंदूर ना छूटे
माँ बहनों की आंस ना टूटे
देह बिना भटके ना प्राण

ओ सारे जग के रखवाले
निर्बल को बल देनेवाले
बलवानों को दे दे ज्ञान 

Saturday, 27 July 2013

ऐ मालिक तेरे बन्दे हम - Ae Malik Tere Bande Hum (Lata Mangeshkar)

ऐ मालिक तेरे बन्दे हम - Ae Malik Tere Bande Hum (Lata Mangeshkar)

Movie/Album: दो आँखें बारह हाथ (1957)
Music By: वसंत देसाई
Lyrics By: भरत व्यास
Performed By: लता मंगेशकर

ऐ मालिक तेरे बन्दे हम
ऐसे हों हमारे करम
नेकी पर चलें और बदी से टलें,
ताकि हंसते हुए निकले दम

ये अंधेरा घना छा रहा, तेरा इंसान घबरा रहा
हो रहा बेखबर, कुछ न आता नज़र
सुख का सूरज छुपा जा रहा
है तेरी रोशनी में जो दम
तो अमावस को कर दे पूनम
नेकी पर...

जब ज़ुल्मों का हो सामना, तब तू ही हमें थामना
वो बुराई करें, हम भलाई भरें
नहीं बदले की हो कामना
बढ़ उठे प्यार का हर कदम, और मिटे बैर का ये भरम
नेकी पर...

बड़ा कमज़ोर है आदमी, अभी लाखों हैं इसमें कमी
पर तू जो खड़ा, है दयालू बड़ा
तेरी किरपा से धरती थमी
दिया तूने हमें जब जनम
तू ही झेलेगा हम सबके ग़म

नेकी पर...


itni shaktee hme dena data

इतनी शक्ती हमे देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना 
हम चले नेक रस्ते पे हम से, भूलकर भी कोई भूल हो ना 

दूर अज्ञान के हो अँधेरे, तू हमें ज्ञान की रोशनी दे 
हर बुराई से बचते रहे हम, जितनी भी दे भली ज़िन्दगी दे
बैर हो ना किसी का किसी से, भावना मन में बदले की हो ना

हम ना सोचें हमें क्या मिला हैं, हम यह सोचे किया क्या हैं अर्पन
फूल खुशियों के बाँटे सभी को, सब का जीवन ही बन जाये मधुबन
अपनी करुणा का जल तू बहा के, कर दे पावन हर एक मन का कोना

ashok vihar phase 1 H block market













Sunday, 21 July 2013

wazirpur factory photos & plumbing pipe july 2013





Lead Free drinking water upvc pipes 

लेड मुक्त पीने वाले पानी के यू पी वी सी से बने पाईप 
लेड ब्रेन डेवलप मेन्ट स्लो कर  देता है. 
ख़ास कर के दो साल से कम उम्र के बच्चों का 

लेड रहित केमीकल महंगे होते हैं 
इस लिए सेतिया का पाईप थोड़ा महंगा हो जाता है . 

पाईप का वजन भी पूरा होना जरूरी . 

पाईप में सस्ता चाक मिला कर इस की कीमत कम नहीं की जाती 
क्यों की ऐसा करने से पाईप की मजबूती कम हो जायेगी . 

ठंडे पानी के लिए इस से उतम कोइ पाईप नहीं . 

सी पी वी सी भी नहीं और पी पी आर या पी ई एक्स भी नहीं . 

यह पाईप पी वी सी सीमेंट से भी जोड़े जाते हैं और चूड़ी भी चड़ा के

अब पूष फिट फिटिंग मार्किट में अवेलेबल हैं . 

अगर पी वी सी सीमेंट से जोड़े जाए तो शेडयूल 40  के पाईप भी ठीक रहेंगे . 
पूरी दुनिया में जमीन के अंदर   
शेडयूल 40 के 
बिना चूडी के सफेद पाईप ही लगाये जाते हैं 

चाहे वो घर के पीने वाले पानी के पाईप हों या 
लैंड स्केपिंग के पाईप या 
फ्रूट ऑर्चर्ड में सिचाई के पाईप .
हाँ जमीन से बाहर आते ही यह शेडयूल 80 के डार्क ग्रे या नीले हो जाते हैं  . 

जमीन के नीचे सफेद शेडयूल 40 बिना चूड़ी 
जमीन के बाहर  शेडयूल 80 चूड़ी या  बिना चूड़ी 

हाँ यह मत भूलना की यह  यू पी वी सी  
पाईप गीजर की गर्म पानी वाली साईंड नहीं लग सकते 

बोम्बे के पाईप या कोइ भी दूसरा ब्रांड का पाईप 
सेतिया से बदीया नहीं हो सकता .

आप सेतिया का और दुसरे ब्रांड का पाईप 
बाज़ार से खरीद कर हमारे प्लांट में लाईये ,

हम आप को टेस्ट कर  के दिखा देंगे की
सेतिया यू पी वी सी प्लम्बिंग पाईप उन से कितना जादा उतम है .

बोम्बे वाले तो कितने सालों से शेडयूल 40 पर ही चूड़ी चढाए जा रहे थे .
लेड फ्री तो उन्होने कभी सुना भी नहीं था .

सेतिया आया तो यह ज्ञान लाया .
अभी भी हम चाहेंगे की बाहर धुप में या चाहे छाए में
ब्लू , ग्रे, काले पाईप या टैंक्स ही लगवाने चाहीए

पर अंग्रेजों ने हमारा ब्रेन वाश कर  रखा है
हम सफेद रंग के पीछे ही भागते है.
चाहे बीवी लेनी हो या मनी

आओ घर में घर वालों की सेहत का ख्याल करते हुए 
सेतिया 
के पाईप ही पीने वाले पाईप की लाईनों में लगाएं . 

अगर किसी भी टोपिक  में जादा ज्ञान लेना हो तो इन्टरनेट पर जाईये . 
wikipedia 
youtube
google
में जा कर अपनी बात रखो और जवाब ढूँढो 
मेरी या किसी भी दुसरे मैन्युफैक्चरर की बातों में मत आओ . 

सभी अपनी खूबियों का ढोल बजायेंगे 
उन में मुझे भी शामिल करो 

इतनी शक्ती हमे देना दाता 

इतनी शक्ती हमे देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना 
हम चले नेक रस्ते पे हम से, भूलकर भी कोई भूल हो ना 

दूर अज्ञान के हो अँधेरे, तू हमें ज्ञान की रोशनी दे 
हर बुराई से बचते रहे हम, जितनी भी दे भली ज़िन्दगी दे
बैर हो ना किसी का किसी से, भावना मन में बदले की हो ना

हम ना सोचें हमें क्या मिला हैं, हम यह सोचे किया क्या हैं अर्पन
फूल खुशियों के बाँटे सभी को, सब का जीवन ही बन जाये मधुबन
अपनी करुणा का जल तू बहा के, कर दे पावन हर एक मन का कोना















uPVC Electric pipe bends
Buy bends in original packing that is ment for bends.
Many shopkeepers are getting bends made from outside and 
getting these packed in setia polythene packing meant for pipes.

Do buy these if these are manufactured well and are according to your expectation of quality standard.





Split Ac upvc Drain pipes
always use pipes with
20kg pressure rating
though we manufacure pipes with
10 kg pressure rating as well.

20kg pressure rated pipes have thicker wall thickness.
Their inner diameter is lesser than 10 kg ones.

Always keep in mind these are going to give you service for years to come.

These will face blockage due to dust or mistakes of mechanics.
these will have to be cleaned by humans as well as pumps.

A saving of a few rupees may prove costly in the long run.

never never use electric pipes for split ac drain, 
as these will not fit well in the fittings and frequent leakages will occur.

Often argument that I hear from fitters is we are not paid enough y builders, 
so we cant afford to use better pipes.

This is not my field and i cant really say where lies the truth. 
all i know is that there are many complaits faced by dewellers after the builders leave the premises.

Leaking pipes results in damp walls and cause of ugly looks and bad health of people who live in the premises.

THINK

.